logo

रजाक कालोनी की सार्वजनिक रास्ते में एक परिवार द्वारा दीवार बनाकर मार्ग किया बंद, कालोनीवासी हो रहे परेशान, नपा में हुई शिकायत


नीमच। उप नगर बघाना की रजाक कालोनी में बीच सड़क पर एक परिवार द्वरा दीवार खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया गया। कब्जा करने वाले परिवार की महिला की दादागिरी ऐसी है कि कोई भी बोलता है तो झगड़ा शुरू हो जाता है और नगरपालिका के अधिकारी भी कार्यवाही से डरते है ऐसे में अधिकारी पुलिस के इंतजार में कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।जानकारी के अनुसार उपनगर बघाना नाका नंबर चार के पास स्थित रजाक कालोनी चांदमल पन्नलाल गैरेज के पास बनी है रजाक कॉलोनी के रहवासी अतिक्रमणधारी साइना पति कय्यूम से यहां के लोग परेशान हैं।उक्त परिवार द्वरा आम रास्ते पर दीवार खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया गया है, जिसके कारण आवा-जाही बंद हो गई है रहवासियों द्वरा दीवाल हटाने की कहा जाता है तो उक्त परिवार की महिला झगड़ा शुरू करदेती है यही नही थाने में जाकर झूठा आवेदन भी दे देती है।जिससे रहवासी परेशान होरहे है,इस मामले की शिकायत नीमच नगरपालिका को भी की गई लेकिन नगरपालिका भी महिला द्वरा किये जाने वाले झगड़े के कारण अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही नही कर पा रही है।स्थानीय रहवासी आरिफ और अनस खान ने बताया कि कालोनी में सर्वाजनिक रास्ता बंद होने के बाद भी नगरपालिका कार्यवाही नहीं कर रही है इस कॉलोनी का निर्माण हुए सालों हो गए और नक्क्षे में रास्ते का भी उल्लेख है बावजूद इसके नगरपालिका ने कार्यवाही नहीं की, स्थानीय रहवासियों ने कई बार शिकायत नगरपालिका में की है और शिकायत पर नपा ने मौके पर जांच भी की जिसमे अतिक्रमण सही पाया गया।जिसके बाद नगरपालिका के इंजीनियर ओएल परमार जेसेबी लेकर रास्ते में बनाई दीवार को तोड़ने भी पहुंचे थे लेकिन महिला द्वरा विवाद किया गया जिससे अधिकारी बिना कार्यवही है यह से चले गए। इंजीनियर ओएल परमार ने बताया कि महिला झगड़ा करती है, इसलिए पुलिस बल मांगा है,पुलिस बल मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।

0
0 views